दांत दर्द की दवा घरेलु उपाय dant dard (toothache)

dant dard ki dawa :

आमतौर पर लोग यह सोचते हैं कि दाँत में दर्द होना एक आम समस्या है. पर जब किसी को यह समस्या हो जाती हैं तो ऐसा लगता है की दर्द से जान ही जा रही हो. जिसे दांत में दर्द हो वह व्यक्ति ना तो सही से खा सकता है और ना ही सही से बात कर सकता हैं. दांत का दर्द बहुत ही ज्यादा असहनीय होता है. दांत दर्द के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि दांतों में कैविटी, इनफेक्शन, टूटे हुए दांत, मसूड़ों का फूलना इत्यादि इन सब कारणों के कारण भी दांत में दर्द हो सकते है. आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने दांत के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं.

दांत दर्द की दवा (dant dard ki dawa)

काली मिर्च और नमक

kali mirch

यदि आपके दांत में दर्द है या आपके दांत बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव हैं तो आप काली मिर्च पावडर में नमक मिलाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि दोनों चीजों में एंटी बैक्टीरिया और anti-inflammatory प्रॉपर्टीज होती हैं जो दांतों के दर्द को दूर करने में काफी मदद करती हैं.

  • एक चम्मच काली मिर्च पावडर में एक चम्मच नमक मिला लें अब इसमें पानी की कुछ बूंदे डालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले
  • अब इस पेस्ट को दांत दर्द वाली जगह पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें
  • इस उपाय को दिन में कई बार करें

लहसुन

garlic

दांत दर्द से छुटकारा पाने के लिए लहसुन भी एक बहुत ही बेहतरीन दांत दर्द की दवा (dant dard ki dawa) हैं. लहसुन में एंटीबायोटिक, एन्तिफंगल इसके अलावा और भी कई तरह की मेडिकल प्रॉपर्टीज भी पाई जाती हैं जो कि दर्द को कम करने में बहुत ही सहायक होती हैं.

  • एक लहसुन की कली लेकर उसे पीस लें और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर इस मिश्रण को जिस दांत में दर्द है वहां पर लगा कर उसे छोड़ दें
  • इस घरेलू उपचार को कुछ दिनों तक लगातार करें आपके दांत का दर्द पूरी तरह से गायब हो जाएगा

लौंग

laung

लौंग में anti-inflammatory, एंटी बैक्टीरियल, एंटी ऑक्सीडेंट और अनेस्थेटिक प्रॉपर्टीज होती हैं जो कि दांत दर्द और इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं

  • लौंग की दो कलियाँ लेकर उसे अच्छी तरह पीस लें
  • अब इस लौंग पावडर में ओलिव ऑयल की कुछ बुँदे मिला कर उसका पेस्ट तैयार कर ले
  • अब इस पेस्ट को अपने दांत दर्द वाली जगह पर लगा ले और इसे कुछ देर लगा हुआ रहने के लिए छोड़ दें इससे आपको बहुत ही ज्यादा राहत मिलेगी
  • इसके अलावा रुई को लौंग के तेल में भिंगोकर दांत दर्द वाली जगह पर रखने से यह दांत दर्द में काफी राहत देता है

प्याज

onion

 

प्याज में एंटीसेप्टिक और एंटी माइक्रो बैक्टीरिया प्रॉपर्टीज होती है जो कि हमें  दांत दर्द से राहत दिलाती है और साथ ही हमारे मुंह के अंदर के कीटाणु को भी मार देती है.

  • जब भी आपको दांत दर्द का हल्का का भी अनुभव हो तो आप कच्चे प्याज को चबाना शुरू कर दे कुछ ही मिनटों में आपका दांत का दर्द दूर हो जाएगा
  • यदि आप प्याज को चबाने की स्थिति में नहीं है और दांत दर्द ज्यादा हो गया है तो प्याज को पीसकर उसे दांत दर्द वाली जगह पर रख दे

हींग

हींग का इस्तेमाल मुंह संबंधी समस्याओं जैसे दांत दर्द और मसूड़ों से खून निकलने की जैसी समस्याओं में भी किया जाता है

  • आधा चम्मच हींग के पाउडर में दो चम्मच नींबू का रस और चुटकी भर नमक मिलाकर इसे हल्का गरम कर दे
  • अब रुई की सहायता से इस मिश्रण को दांत दर्द वाली जगह पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें ऐसा करने से आपको तुरंत ही दर्द से राहत मिलेगी
  • इसके अलावा मक्खन में तले गये हींग को भी आप दांत दर्द वाली जगह पर रख सकते हैं इससे भी आपको तुरंत राहत मिलेगी

नमक पानी

दांत दर्द के लिए दांत दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप हल्के गर्म पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

  • उसके लिए आपको एक गिलास पानी में आधा चम्मच नमक डालकर उसे गर्म कर लेना है और उससे गलगला करना है 
  • यह आप के मसूड़े की सूजन को कम कर देता है आपके मुंह के अन्दर के बैक्टीरिया को मारकर आपको दांत के दर्द से आराम पहुंचाता है

अमरूद के पत्ते

ताजा अमरूद के पत्ते में एंटी इन्फ्लेमेटरी, एनाल्जेसिक, एंटी माक्रोबियल प्रॉपर्टीज होती हैं जिस कारण से यह दांत के दर्द से राहत पाने में बहुत काम आते हैं

  • यदि आपको दांत का दर्द है तो आप अमरूद के एक या दो पत्ते लेकर उसे चबाना शुरु कर दें. कुछ ही मिनटों में अमरुद के पत्ते का रस आपके पुरे मुँह में आ जायेगा और आपके दांत का दर्द कम हो जाएगा
  • इसके अलावा अमरुद के चार पांच पत्ते लेकर उसे पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल ले. जब यह ठंडा हो जाए तब इसमें आधा चम्मच नमक मिलाकर इसका इस्तेमाल माउथवाश की तरह करें

बर्फ

बर्फ का इस्तेमाल दांत के दर्द में भी किया जा सकता है

  • इसके लिए एक बर्फ के छोटे टुकड़े को रुई में लपेट कर के जिस दांत में दर्द हो रहा है उस दांत के बाहर नजदीक ले जाकर गाल पर लगा कर कुछ मिनटों तक के लिए छोड़ दें यह आपको दर्द से तुरंत राहत पहुंचा देगा
  • ये एक्यूप्रेशर टेक्निक हैं जिससे आपके दांतों में दर्द कम हो जाएगा

Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *